Skip to main content

कुछ बीते दिन और तुम

कुछ बीते दिन और तुम

एक रोज़ बैठा था बालकनी में, निहार रहा था उस डूबते सूरज को। एक और दिन कैसे निकल गया मानो पता ना चला। घर लौटते पक्षी, सरसराहती हवा, और क्षितीज पर धुंधली पड़ती लालिमा जैसे कह रहे हो कि तू फ़िजूल में आस लगाए बैठा है। हां ! वैसे सही भी है , प्लेटफार्म पर बैठ कर हवाई जहाज़ की राह ताकना भला कंहा की समझदारी है।
 यह सब देख कर मानो हाथ दिल की बातों को कहने पर उतारू हो गए। इस तरह शुरुवात होती है उन चंद पंक्तियों की जो आज इस पन्ने पर छपने वाली हैं।

●एक रोज़ जो बैठा उस मोड़ पर,
जंहा दामन तेरा छूटा था।
छोड़ मैं भी देता तुझे,
अगर तूने सिर्फ मुझे छोडा होता।
कैसे रुख करूँ भला आशियाने की तरफ,
जबकि तूने मुझे छोड़, कंही का नही छोड़ा।

●मुसलसर उन्ही राहों से गुजरता हूँ अक्सर,
चाह में,कंही दीदार तेरा हो जाए।
तू बता कैसे राह अपनी बदल लूं,
जबकि तूने राह छोड़ मुझे किसी राह का न छोड़ा।

●वो टिकटिकाहट घड़ी की अभी भी 11 बजती है,
ठंडी सर्द रातें अभी भी बेहद सताती हैं,
इयर फ़ोन का वो कानो तक पहुंचना,
किवाड़ कमरे के आज भी बंद हो जाते हैं,
पुराने बने इस हसीन मौसम में,
गुफ़्तगू किसी ओर से भला कैसे करूँ,
जबकि तूने अलविदा कह मुझे कुछ कहने लायक न छोड़ा।



Comments

Popular posts from this blog

Discovery of India by European युरोप द्वारा भारत की खोज

Discovery of India by European युरोप द्वारा भारत की खोज भारत यह मात्र एक देश नही है अपितु विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है। यदि विश्व के नक्शे पर संस्कृति,धर्म व आर्थिक रूपांतरण को बयां किया जाए तो शायद ही कोई अन्य देश होगा जो भारत की बराबरी कर सके। जिस समय सम्पूर्ण यूरोप पर ब्रिटैन का व्यापारिक प्रभुत्व था व पुनर्जागरण का ताज ब्रिटैन के सिर की शोभा बढ़ा रहा था उस समय यूरोप का उसकी कामयाबी से जलना स्वाभाविक था। जलन कब प्रतिकार का रूप ले गई शायद समय को भी इसका आभास ना हुआ। वैज्ञानिक,आर्थिक रूपांतरण व पुनर्जागरण के इस दौर में बैंकरों , व्यापारियों द्वारा जब मध्य वर्ग का उदय हुआ तो धीरे धीरे ब्रिटैन के व्यापार को बढ़ावा मिला । इसी बढ़ते व्यापार के कारण यूरोप को भी आर्थिक समृधी की चाह हुई और व्यापारिक जगत में उसका आगमन हुआ। नए पैमानों, कम्पास , नक्शों का काम जब जोर पकड़ने लगा तो समुद्री जगत द्वारा व्यापार करने की इच्छाओं का जागना अवश्यम्भावी हो गया था। क्योंकि अरब द्वारा मिस्र व पर्शिया को जीत लिया गया था जिस कारण व्यापार मुसलिम राज्यों द्वारा शुरू हुआ , चूं...

Dholavira A Mystery

Dholavira A Mystery (धोलावीरा एक रहस्य) स्वागत है आपका इस ब्लॉग में! आज का ब्लॉग पुर्णतः रहस्यात्मक विषय पर बना है । वैसे तो भारत की भूमि अपने भीतर अनेकों रहस्यों को दफनाए हुए है परंतु धोलावीरा भारतीय सभ्यता के उस राज को समेटे हुए है जिससे मानव सभ्यता के विकास को गहराई से समझने में सहायता मिलेगी।तो आइए चलते हैं उस रहस्यात्मक युग में जंहा से इसका उद्भव हुआ। धोलावीरा इस शब्द की उत्पत्ति उस काल में हुई जब सिंधु सभ्यता अपने व्यापारिक सम्बन्धों को मिस्त्र व मैसोपोटामिया से कायम कर रही थी। उनके इस व्यापारिक विस्तार ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि सिंधु घाटी सभ्यता मात्र एक छोटे क्षेत्र में विकसित नही हुई थी। सिंधु सभ्यता के 6 मत्वपूर्ण क्षेत्रों में मोहनजोदड़ो,कालीबंगन,लोथल, हड़प्पा,राखिगढ़ और धोलावीरा  प्रमुुुख थे।  विभाजन के बाद रेडक्लिफ रेखा ने यह प्रमाणित कर दिया कि मोहनजोदड़ो जो एक मुख्य क्षेत्र था पर पाकिस्तान की मुहर लग चुकी है। जिस कारण भारतीय पुरात्तव विभाग से ज्ञान का एक व्यापक संसाधन दूर हो गया। किसी समय में जलमग्न रहा धोलावीरा जब विवर्तनिकी से सामने आया तो पु...

What is totem?????

What is TOTEM? टोटम क्या है? नमस्कार आप सभी का मेरे आज के इस ब्लॉग में। आज का ब्लॉग पिछले ब्लॉग से थोड़ा अलग होने वाला है क्योंकि आज के ब्लॉग में हम आधुनिक समाज में रहने के बावजूद उन लोगो के बारे में थोड़ा जानने का प्रयास करेंगे जो जीवन यापन तो 21वीं सदी में कर रहे हैं परंतु अपने रीतिरिवाजों संस्कृति पर अटूट पकड़ बनाए रहने के कारण हमसे पुर्णतः अलग जीवन व्यतीत करते हैं।  यदि हम मानव सभ्यता के बदलावों के रुख करें तो ज्ञात होता है कि इसका एक बेहद प्राचीन इतिहास रहा है। हमें ज्ञात है कि समाज शब्द का विकास संभवतः 19वीं शताब्दी के बाद ही हुआ है । यदि इस परिप्रेक्ष्य में धर्म की बात की जाए तो धर्म सदा मानव के साथ चलने वाली इकाई राही है। इस कथन को सत्य मानते हुए हम कह सकते हैं कि धर्म उतना ही प्राचीन रहा होगा जितना कि समाज है। सदियों से प्रकृति मानाव की रुचि का मुख्य केंद्र रही है। इन्ही रुचियों के कारण नए विचारों का उद्गम हुआ।  समय के साथ साथ जिस प्रकार समाज में बदलाव आया धर्म भी अपने बदलाव के चरणों से गुजरता गया । यदि गौर की जाए तो धर्म , संस्कृति अपने प्रथम चरण में ही शुद्ध अ...